Site icon Khel Samachar

भारत की धरती पर मजाक बनके रह गया नीदरलैंड का खिलाड़ी

 

विश्व कप 2023 शुरू होने से पहले ही नीदरलैंड के बल्लेबाजों का हुआ बहुत बुरा हाल जानकारी के लिए आपको बता दे की  भारत की घरेलू टीम कर्नाटक के खिलाफ नीदरलैंड का बल्लेबाजी क्रम मजाक बन गया। शुरुआती सात बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और पूरी टीम महज 123 रनों पर सिमट गई। कर्नाटक के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और टीम को 142 रनों से रिकॉर्ड जीत दिला दी।

अभ्यास मैच में नीदरलैंड की भिड़ंत कर्नाटक से हुई।

विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले खेले गए अभ्यास मैच में नीदरलैंड की भिड़ंत कर्नाटक से हुई। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा।इस लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम महज 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और शुरुआती सात बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।टीम ने अपने पहले 7 विकेट महज 3 रन के स्कोर पर खो दिए, जबकि 36 रन तक पहुंचते-पहुंचते नीदरलैंड के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

समर्थ और देवदत्त पडिक्कल ने दिया अपना अच्छा योगदान 

नीदरलैंड की ओर से रेयान और पॉल वान मीकेरेन की आखिरी जोड़ी टीम की इज्जत बचाने में सफल रही और टीम को 36 के स्कोर के साथ 123 रनों तक ले गई। कर्नाटक के लिए विदावथ कावेरप्पा और कौशिक वी ने कहर बरसाया चार-चार विकेट लिए और नीदरलैंड को 142 से हरा दिया।  एकतरफा मैच में चलता है।कर्नाटक की बल्लेबाजी में समर्थ और देवदत्त पडिक्कल ने योगदान दिया।समर्थ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की दमदार पारी खेली।वहीं पडिक्कल ने 56 रनों का योगदान दिया.  पडिक्कल-समर्थ की पारी की बदौलत कर्नाटक की टीम स्कोर बोर्ड पर 264 रन बनाने में सफल रही।

 

Exit mobile version